हल्द्वानी: लगातार घट रही हल्द्वानी डिपो की आय
जून में 17-20 लाख रुपये थी रोजाना आय, अब हुई 10 लाख रुपये -पिछले साल डिपो ने एक दिन में कमाए थे 21 लाख रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो की आय में गिरावट का सिलसिला थम नहीं हो रहा है। हल्द्वानी डिपो के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल इस सीजन में न्यूनतम आय 12 से 15 लाख रुपये प्रतिदिन थी वहीं अब यह घटकर 10 लाख रुपये तक हो गई है।
हल्द्वानी डिपो की स्टेशन संचालन इंचार्ज इंद्रा भट्ट ने बताया कि आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल हल्द्वानी डिपो ने एक दिन में 21 लाख रुपये की उच्चतम आय प्राप्त की थी। पिछले माह में प्रतिदिन 17-20 लाख रुपये की आय हो रही थी।
लेकिन 5 से 13 जुलाई के बीच के आंकड़े देखें तो 9 और 10 जुलाई को छोड़कर डिपो की आय में प्रतिदिन गिरावट देखी जा सकती है। डिपो ने 5 जुलाई को 15.10 लाख रुपये, 6 जुलाई को 14.75 लाख रुपये, 7 जुलाई को 13.85 लाख रुपये, 9 जुलाई को 15.61 लाख रुपये, 10 जुलाई को 15.71 लाख रुपये, 11 जुलाई को 12.16 लाख रुपये, 12 जुलाई को 12.45 लाख रुपये, 13 जुलाई को 11.16 लाख रुपये की कमाई की।
दिल्ली रूट पर घटे सर्वाधिक यात्री
हल्द्वानी डिपो की आय में गिरावट का सबसे प्रमुख कारण दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट होना है। कांवड़ के कारण दिल्ली की बसें दूसरे लंबे रूट से जाने के कारण भी यात्री परिवहन निगम की बसों से दूरी बना रहे हैं। जहां दिल्ली के लिए पूर्व में 22 बसें जाती थी अब यात्रियों की संख्या कम होने पर 12-14 बसें भेजी जा रही हैं। वहीं देहरादून की बसें भी कांवड़ के चलते मार्ग परिवर्तित होने पर हरिद्वार से वापस लौटने पर यहां भी यात्रियों की संख्या में कमी आई है।
पिछले एक सप्ताह की आय-
16 जुलाई - 12.64 लाख रुपये
17 जुलाई - 10.46 लाख रुपये
18 जुलाई - 10.22 लाख रुपये
19 जुलाई - 10.20 लाख रुपये
20 जुलाई - 11.91 लाख रुपये
21 जुलाई - 11.10 लाख रुपये
22 जुलाई- 10.45 लाख रुपये
23 जुलाई- 10.82 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: लायबा ने नहीं लगाई फांसी, पड़ोसी पिता-पुत्र ने मार कर लटका दिया
