मुरादाबाद: बालू लदे डंपर ने टक्कर मार 10 मीटर तक घसीटा पीआरवी, वाहन में चालक और दो हेड कांस्टेबल थे सवार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। तेज रफ्तार बालू लदा डंपर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को 10 मीटर तक घसीटता हुआ पेड़ से जा टकराया। जहां खड़ी बाइक भी डंपर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पीआरवी में सवार तीनों पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। लेकिन बाइक सवार घायल हुआ है। घटना कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी चुंगी पर मंगलवार सुबह सात बजे की है। मामले में हेड कांस्टेबल कृष्ण पाल ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

पीआरवी कमांडर एवं हेड कांस्टेबल कृष्ण पाल ने बताया कि वह लोग पीआरवी वाहन (0303) से सुबह 7.10 बजे के दौरान सूरजनगर की ओर से हनुमान मूर्ति की तरफ आ रहे थे। तभी गुलाबबाड़ी चुंगी पर डंपर (यूके-18-सीए-5089) तेज रफ्तार से गुजर रहा था। डंपर अनियंत्रित होकर उनके वाहन (पीआरवी) से टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरवी करीब 10 मीटर तक घिसटती रही। गनीमत रही कि सामने पिलखन के पेड़ से टकराकर डंपर रुका। वहां खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई औ बाइक चालक भी घायल हुआ। हेड कांस्टेबल ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरिकिशन सुरक्षित हैं। चालक जंगबहादुर के कंधे और पैर में चोट आई है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। दरोगा शहजाद अली ने बताया कि डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी का आरोप, तहरीर

संबंधित समाचार