रायबरेली : मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट बाजी करते समय युवक झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, शिवगढ़/रायबरेली । मुहर्रम के जुलूस को लेकर चल रही तैयारी के दौरान मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट कर रहा युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अपने निजी वाहन से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा युवक का इलाज किया गया।

देर रात उबेर पुत्र बिल्लू निवासी कोतवाली नगराम जनपद लखनऊ आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर अपनी बहन के घर मुराइन का पुरवा मजरे बेड़ारु आया हुआ था जहां युवक अपने बहनोई के साथ मोहर्रम पर्व को लेकर अभ्यास कर रहा था। जिसमें युवक मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट बाजी करते हुए मुंह से आगे की लौ निकालने लगा। इसी दौरान आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, परिजनों द्वारा फिर उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया।

डॉक्टर प्रेम शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि गम्भीर रूप से झुलसे हुए उबेर नाम के युवक को उसके परिजन देर रात सीएचसी लाए थे। परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट कर रहा था जिसकी वजह से वह झुलस गया है. जिसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : इरफान सोलंकी के सहयोगी आसिफ दलाल को मिली जमानत

संबंधित समाचार