उन्नाव : गंगा में नहाने गए तीन छात्र डूबे, एक की मौत दो बचाए गए

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी एक कक्षा नौ का छात्र अपने दो अन्य सहपाठियों के साथ मंगलवार दोपहर कोचिंग पढ़ने की बात कहकर घर से निकला। जिसके बाद तीनों रेलवे पुल के नीचे पर्यावरण मंत्रालाय द्वारा बनवाये गये घाट पर गंगा में नहाने लगे। इस दौरान तीनों डूबने लगे। यह देख तट पर मौजूद गोताखोरों ने दो को बचा लिया। वहीं एक छात्र डूब गया। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने देर शाम छात्र का शव गंगा से बाहर निकाला।

अंबरपुर निवासी सुनील पाल का 16 वर्षीय बेटा शोभित कंचन नगर स्थित महार्षि दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। दोपहर करीब दो बजे घर से गांधी नगर स्थित राहुल सर की कोचिंग पढ़ने के लिये कहकर निकला था। जिसके बाद वह अपने सहपाठी बिंदा नगर निवासी साथी दोस्त राज (15) व महेश खेड़ा निवासी रितिक (13) के साथ रेलवे पुल के पास गंगा नहा रहे थे।

766

इस दौरान शोभित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख राज और रितिक ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिससे वह भी डूबने लगे। जिस पर गंगा नहा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया। जिस पर तट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा नदी में छलांग लगाई और राज और रितिक को किसी तरह बाहर निकाल कर लाये। वहीं शोभित गहरे पानी में जाने से डूब गया। दोनों छात्रों ने शोभित के घर जानकारी दी। जिसके बाद परिजन गंगा तट पर पहुंचे।

छात्र के सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गोताखोरों को बुलाकर छात्र को ढूंढा गया। शाम करीब पौने छह बजे गोताखोरों ने उसका शव गंगा से बाहर निकाला। शव देख उसकी मां रमाकांती, बहन शिवानी, अंकिता, कामिनी व छोटा भाई प्रशांत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट बाजी करते समय युवक झुलसा

संबंधित समाचार