निषाद और गौड़ समाज के लिए संघर्ष करेगी सपा : पवन पांडेय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर गुप्तारघाट पर निषाद समाज व गौड़ समाज के लोगों की दुकानों व मकानों को तोड़ा जा रहा है। उनके पुश्तैनी दुकान व मकान को भी हटाया जा रहा है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी निषाद और गौड़ समाज के लिए संघर्ष करेगी। 
  
यह बात मंगलवार को पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कही। उन्होंने  निषाद व गौड़ समाज तथा अन्य से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। सभी को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि निषादराज ने भगवान श्रीराम जी की नैया को पार लगाई थी पर आज भाजपा राज में उनको उजाड़ा जा रहा है। जो मुआवजा दिया जा रहा है उससे उनका भला भी होने वाला नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में निषाद समाज को पट्टा व मछुआ समाज को आवास देने का काम किया था। पवन पाण्डेय ने कहा कि जब भी सपा की सरकार बनेगी इन सभी की मदद होगी। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सरकार से मांग किया कि मकान के बदले उचित मुआवजा व जमीन दिया जाए। दुकान के बदले दुकान दिया जाए। 

महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, श्रीचन्द यादव, सूरज निषाद, पंकज पाण्डेय, सरोज यादव, जगदीश यादव, राकेश यादव, अखिलेश पाण्डेय, मो अपील बब्लू, तरजीत गौड़, स्नेहलता निषाद, पंकज शर्मा, सन्टी तिवारी, राजकुमार निषाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या में मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर अपना दल का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार