सारण: छपरा जंक्शन पर ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा जंक्शन पर छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण श्रेणी के एक डब्बे से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 528 पीस टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। 

रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग से चलकर छपरा जंक्शन पहुंची ट्रेन संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस जब छपरा जंक्शन पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा ट्रेन के प्रत्येक डब्बे की जांच शुरू की गई। इसी दौरान साधारण श्रेणी के एक डब्बे में तीन लावारिस बोरा को देखने के बाद जवानों ने उस बोरा के सम्बन्ध में यात्रियों से पूछताछ की गई। जिसे किसी ने अपना नहीं बताया। 

सूत्रों ने बतायास कि इसके बाद उक्त बोरा को जब जवानों ने खोला तो उसमें से भारी संख्या में टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। जब्त शराब की कीमत लगभग 65 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में बरामद शराब को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना पुलिस छपरा जंक्शन को सुपुर्द कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- शिमलाः हिमाचल में फिर फटा बादल, राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध

संबंधित समाचार