कैप्टन विक्रम बत्रा का युद्ध उद्घोष ‘ये दिल मांगे मोर’ आज भी करगिल की चोटियों से गूंजता है: भाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

द्रास (लद्दाख)। करीब 24 वर्ष पहले हुए करगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों से लोहा लिया और इस दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए। बत्रा के भाई विशाल का कहना है कि कैप्टन विक्रम का युद्ध उद्घोष ‘ये दिल मांगे मोर’ आज भी करगिल की चोटियों से गूंजता है। विशाल बत्रा 24वें करगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे। उनके लिए यहां आना किसी तीर्थस्थल पर आने के बराबर है। 

विशाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब भी मैं यहां हमारे युवा अधिकारियों तथा सैनिकों के पराक्रम को देखने आता हूं तो मेरे अंदर गर्व का भाव आता है, साथ ही पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं। आज भी बिलकुल वैसा ही महसूस होता है जैसा उस वक्त होता था। हम अब भी उसे (कैप्टन विक्रम) ‘ये दिल मांगे मोर’ कहते सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में लोगों से जो प्यार मिलता है, उससे वह अभिभूत हैं। विशाल बत्रा ने कहा, ‘‘लेकिन व्यक्तिगत तौर पर यह बेहद मुश्किल यात्रा रही है...इतने वर्ष बीतने के बाद भी मेरे परिवार को शांति नहीं मिली है।’’ 

कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में 1999 में करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उन्हें युद्धकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ मरणोपरांत दिया गया था। उनके अदम्य साहस के कारण उन्हें प्यार से ‘द्रास का टाइगर’, ‘करगिल का शेर’ और ‘करगिल का हीरो’ आदि कहा जाता है। 

विशाल बैंक में काम करते हैं और उन्होंने कैप्टन के युद्ध उद्घोष ‘ये दिल मांगे मोर’ का टैटू अपने हाथ पर बनवा रखा है। उन्होंने कहा कि युद्ध स्मारक आना किसी तीर्थस्थल पर आने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह का प्यार मुझे अधिकारियों से तथा शहीदों के परिवारों से मिलता है, वह मुझे अलग तरह के भाव से भर देता है। मैं उसे यहां महसूस कर सकता हूं, वह अब भी है....।’’ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है। भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी हमला किया था। करगिल विजय दिवस भारत की पाकिस्तान पर जीत की याद में मनाया जाता है। 

ये भी पढ़ें- SC ने ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाया, केंद्र ने कहा- पद पर निरंतरता जरूरी...

संबंधित समाचार