Firing in Jaipur: आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जयपुर। जयपुर के बिंदायका थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो भाइयों में आपसी विवाद के बाद एक युवक ने अपने छोटे भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सेना में जवान है और एक माह पहले ही अवकाश पर घर आया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिंह ने बताया कि नारायण एनक्लेव निवासी धीर सिंह (43) और उसके छोटे भाई हीरा सिंह (40) के बीच विवाद हो गया और इस दौरान धीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हीरा सिंह पर गोली चला दी। 

गोली कंधे में जाकर फंस गई और शरीर से ज्यादा खून बहने से हीरा सिंह की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में आरोपी धीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके का मुआयना करके सबूत एकत्रित कर लिये है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी से 12 बोर की लाइसेंसी राइफल और गोली के दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा लूट की घटना के चार अपराधी गिरफ्तार, नकदी व मादक पदार्थ भी बरामद

संबंधित समाचार