रामपुर : घरवाले नहीं थे राजी तो थाने पहुंचा प्रेमी युगल, बोले- साहब! शादी करवा दो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एसडीएम ने पुलिस को युवक-युवती के दस्तावेज प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

रामपुर/स्वार,अमृत विचार। प्रेम प्रसंग के चलते अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती शादी करने के लिए मिलकखानम थाना पहुंच गए। इस पर थानाध्यक्ष ने दोनों प्रेमी युगल को पुलिस अभिरक्षा में एसडीएम कोर्ट भेज दिया। एसडीएम ने पुलिस को युवक-युवती के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
       
मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गांव जिठनियां के एक क्लीनिक पर कंपाउंडर का काम करता था। क्लीनिक पर थाना अजीमनगर के एक गांव निवासी दूसरे समुदाय की युवती लगभग दो वर्ष से दवा लेने के लिए आती थी। दोनों में जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे युवक युवती में प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेमी युगल ने समाज की परवाह न करते हुए एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं।

 जब दूसरे समुदाय के युवक से युवती के प्रेम प्रसंग की भनक परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने युवती के बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी। बुधवार को युवक एवं युवती मिलकखानम थाने पहुंच गए। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह से मिलकर शादी कराने की गुहार लगाई। पुलिस ने युवक व युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल शादी पर अड़ा रहा।

 मिलकखानम पुलिस ने युवक एवं युवती को एसडीएम अवनीश कुमार के सामने पेश किया। एसडीएम ने पुलिस को युवक और युवती के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मिलकखानम पुलिस ने युवती को महिला थाने रामपुर भेजा है। युवक पुलिस की हिरासत में है। अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल को देखने के लिए वकीलों एवं वादकारियों की भीड़ जमा हो गई। मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : फिर सुर्खियों में आया महिला थाना परामर्श केंद्र, एक लाख वसूली का आरोप

संबंधित समाचार