मुरादाबाद : चोरी के सात दोपहिया वाहनों संग अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य पकड़े
आरोपियों के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा व दो चाकू भी मिले, रामपुर-बरवाला खास मार्ग पर जंगल में छिपाते थे चोरी किए वाहन, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जिलों से चोरी करते थे दोपहिया वाहन
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना पुलिस ने चोरी के सात दोपहिया वाहनों के साथ अंतर्जनदीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा व दो चाकू भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य चोरी किए वाहनों को रामपुर बाईपास-बरवाला खास मार्ग पर जंगल में छिपाते थे।
पुलिस ने मनकरा रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोका तो ये लोग भागने लगे। जिस पर पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में ये लोग बाइकों के दस्तावेज नहीं दिखा पाए और अन्य सवालों पर भी पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाए। मौके पर ही सख्ती से पूछताछ में उन चारों ने राज उगल दिए। इन बाइक सवार लोगों में बिनयामीन, शादाब, सतवीर व बब्लू थे। पोल खुलने के बाद पुलिस ने और सख्ती बरती तो पता चला कि उनका एक और साथी जितेंद्र है, जिससे मिलने के लिए ये लोग जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि बिनयामीन, शादाब, सतवीर, बब्लू शातिर चोर हैं।
इन लोगों ने मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में वाहन चोरी की है। पुलिस ने चारों लोगों को अभिरक्षा में लेकर जितेंद्र को भी धर दबोचा। इसके बाद इनकी निशानेदी पर बरवाला खास को जाने वाले रास्ते पर जंगल में छिपाई गई तीन बाइकें व दो स्कूटर बरामद किए। साथ ही फर्जी व कूटरचित वाहन नंबर की दो प्लेट, तमंचा-कारतूस, चाकू और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना पुलिस की इस सफलता पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम ने बताया कि शातिर अभियुक्त बिनयामीन खाईखेड़ा बिनावाला का है। इसके अन्य साथी शादाब वीरपुर थान, बबलू अंसारी सक्टूनंगला और सतवीर व जितेंद्र सिंह कटघर के मुहल्ला मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मूंढापांडे दीपक कुमार, दरोगा राशिद अख्तर, उत्तम मलिक, शीशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुमित राठी, सुशील कुमार व राजीव कुमार और कांस्टेबल समीर तोमर, दिग्विजय शामिल रहे।
वाहन नहीं बिका तो बेचते थे उनके कलपुर्जे
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ये पांचों मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत व मुजफ्फरनगर जिले से दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। चोरी कर वाहनों को कुछ दिन इधर-उधर जंगल में छिपा देते हैं। फिर वाहन या उनके कलपुर्जे निकालकर बेच देते हैं। गुरुवार सुबह भी ये लोग चोरी की बाइकों पर सवार होकर ही साथी जितेंद्र के पास जा रहे थे। जितेंद्र मुरादाबाद-रामपुर बाईपास से बरवाला खास मार्ग पर जंगल में छिपाई गए वाहनों की निगरानी में था।
वीरपुर वरियार, सैजना में बैंक, धतुर्रा मेघा नंगला में की चोरी
आरोपी बिनयामीन ने वीरपुर वरियार के एक घर से करीब 5-6 माह पहले रात में अपने दो अन्य साथी कलुआ उर्फ मोहम्मद रफी तथा नदीम पुत्र जहूर संग मिलकर सोने-चांदी के जेवरात व सामान और करीब 60-70 हजार नकद रुपये की चोरी किए थे। इस चोरी में पुलिस ने बिनयामीन से 1800 रुपये बरामद किए हैं। कलुआ उर्फ मोहम्मद रफी व नदीम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। सैजना के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से भी बिनयामीन ने 3-4 माह पहले साथी कलुआ उर्फ मोहम्मद रफी व नदीम के साथ मिलकर उस बैंक से कैमरे का डीवीडी बाक्स व सर्वर चोरी किया था। धतुर्रा मेघा नंगला गांव से भी दो मोबाइल व 50 हजार रुपये चोरी किए थे। इसमें भी कलुआ व नदीम शामिल था। धतुर्रा मेघा नंगला गांव में हुई चोरी के 3200 रुपये बिनयामीन से पुलिस ने बरामद किए हैं।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
बिनयामीन के विरुद्ध थाना मूंढापांडे में 29 और इसके साथी शादाब के विरुद्ध मूंढापांडे, कटघर, पाकबड़ा, भोजपुर, कुंदरकी और कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर में कुल 16 केस दर्ज हैं। आरोपी बबलू के विरुद्ध मूंढापांडे थाने में पांच केस दर्ज हैं। इनके साथी सतवीर के विरुद्ध कटघर व मूंढापांडे में दो केस और जितेंद्र के विरुद्ध मूंढापांडे थाने में एक केस आर्म्स एक्ट का दर्ज है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिला कारागार में प्रशिक्षण पाकर कुशल बन रहे बंदी
