मुख्तार अंसारी के करीबी पर गाजीपुर पुलिस का एक्शन, पेट्रोल पंप किया कुर्क
गाजीपुर, अमृत विचार। जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लगातार यूपी पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शुक्रवार को मुख्तार के करीबी गुर्गे गैंगस्टर जाकिर हुसैन उर्फ़ विक्की के तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत के पेट्रोल पंप को पुलिस के कुर्क कर लिया है। ये कार्रवाई जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन के गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र चक फरीद में लीज पर लिए गए एक प्लॉट पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। मुख्तार अंसारी के विकास कंस्ट्रक्शन में विक्की भी साझीदार है। उसपर कई मुकदमें भी दर्ज हैं।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें -मणिपुर पर संसद में बोलने से कतरा रहे हैं PM मोदी : अखिलेश यादव
