बरेली: एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसा चोर, घटना CCTV में हुई कैद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई। इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना रोड पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बीती रात ब्लैक कलर की शर्ट व ब्लू कलर की जीस की पेंट पहने सर पर काला सफेद गमछा लपेटे एक युवक एटीएम के अंदर घुस गया। युवक ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की। काफी देर तक वह एटीएम को तोड़ने के प्रयास में लगा रहा और असफल होने पर वहां से चला गया। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। 

इस मामले में थाना चौकी सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान का कहना है कि अभी एचडीएफसी बैंक की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जाएगी। एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया था लेकिन वह असफल रहा। 

ये भी पढे़ं- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार