वाराणसी : कैंट स्टेशन पर डिरेल हुई मालगाड़ी, रेलवे महकमे में मचा हड़कंप
अमृत विचार, वाराणसी । कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजर रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पहुंचे। जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर सतना से देवरिया जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घटना में मालगाड़ी के 7 बैगन बेपटरी हो गए। वहीं घटना के कुछ समय बाद रेलवे के कर्मचारी बेपटरी हुए मालगाड़ी के बैगन को अलग कर दिए।

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 7 बैगन पटरी से उतर गए। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की हानी नहीं हुई है। फिलहाल पटरी से मालगाड़ी के बैगन को हटाने का कार्य रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी घटना के पीछे का कारण जानने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार, कई घटनाओं को आरोपी दे चुके हैं अंजाम
