लखनऊ : नो पार्किंग जोन में खड़े 354 वाहनों का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । यातायात पुलिस ने रविवार को नो पार्किंग जोन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान ने गति पकड़ ली है। रविवार को 32 वीआईपी वाहनों समेत 354 अन्य वाहनों का भी चालान किया गया।

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हेलमेट न लगाने पर 443 तथा तीन सवारी बैठाने पर 40 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। सीट बेल्ट न लगाने पर 43, बिना डीएल के वाहन चलाने पर 35, बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के 52, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 49 तथा अन्य मामलों में 49 वाहन स्वामियों के चालान किए गए।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : बैठक कर किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर की चर्चा

संबंधित समाचार