प्रयागराज : बैठक कर किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर की चर्चा
अमृत विचार, प्रयागराज । प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मध्य तीसरी रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के किसानों ने रविवार को करछना के कटका गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया। इसमें समस्याओं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत सरकार द्वारा किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया है। 150 किलोमीटर लंबे इस परियोजना में तहसील करछना क्षेत्र के भरौहा, महुआरी, नेवादा समोगरा, हरदुआ, ब्योहरा, मुगारी, बसरिया, भरहा, पचदेवरा, गांधियाव, बसडिला, बस्तर, गढ़वा कला, देवरी कला, कचरी, कटका गांव के 350 से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं।
किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन का रेल अधिनियम 1989 एवं व्यवसायिक जमीन को कृषि दिखाकर मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है, जो वर्तमान सर्किल रेट से कई गुना कम है। इसको लेकर रविवार को कटका गांव स्थित एम एम पब्लिक स्कूल में प्रयागराज समाज उत्थान समिति के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन संस्था प्रबंधन कुलभूषण सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कटका गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जगमोहन मौर्या, संचालन शिवलोचन पटेल ने किया। इस महापंचायत में सौ से अधिक किसान शामिल हुए। इस दौरान बैठक में किसानों ने विभिन्न मांगों पर चर्चा किया, जिसमें अधिग्रहण की जा रही जमीन का उचित मुआवजा, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मिर्जापुर हाईवे से जमीन लगी होने के कारण भूमि का मूल्यांकन व्यवसायिक दर पर मंजूरी, भूमिहीन हो रहे किसानों को आवास की व्यवस्था तथा अधिनियम 89 की जगह अधिग्रहण 2023 के तहत मुआवजे का भुगतान समेत अन्य मांगे शामिल है। इस मौके पर शिव बहादुर पटेल, शिवराम निषाद, विजय बहादुर पाल, महेंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, विनोद मौर्य, लल्लू लाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कानपुर देहात : कोर्ट से फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
