आजमगढ़ के युवक की दुबई में खुली किस्मत, अब हर माह मिलेंगे 5,59,822 रुपए, गांव में खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। यूपी के आज जिले के फूलपुर तहसील के मुड़ियार गांव के रहने वाले मुहम्मद आदिल खान ने दुबई में एक लकी ड्रा जीत है। बता दें कि आदिल करीब 5 वर्ष पहले यूएई गए थे और वहां एक रियल एस्टेट कंपनी में इंटीरियर डिजाइन सलाहकार हैं।

बता दें अदिल ने यूएई में पहली बार लकी ड्रा टिकट खरीदा और पहला ग्रैंड पुरस्कार जीत लिया। जिससे  अब उन्हें अगले 25 साल तक प्रति माह 25,000 दरहम यानी करीब 5,59,822 रुपये मिलेंगे। आदिल के इस कामयाबी से गांव में खुशी है।

वहीं इस लकी ड्रा को जितने के बाद आदिल ने कहा कि इस पुरस्कार को जीतने के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। वहीं उनके भाई मुफ्ती माजिद ने कहा कि यह अल्लाह की मेहरबानी है। पैसे का कहां उपयोग करना है, इसे लेकर अब्बू व परिवार के साथ बातचतीत के बाद फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के मुड़ियार गांव निवासी हाफिज मतलूब के तीन बेटों में दूसरे नंबर के आदिल परिवार में इकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं। कोरोना काल में उनके बड़े भाई जमाल अहमद उर्फ मुन्ना का गांव में इंतकाल हो गया था। छोटे भाई मुफ्ती माजिद भी दुबई में रहते हैं और मदरसा में हाफिज पढ़ाने की नौकरी तलाश रहे हैं।

आदिल के पिता हाफिज मतलूब दुबई में नौकरी करते थे, मगर दस वर्ष पहले गांव चले आए थे। आदिल लखनऊ में इंटीरियर डिजाइन सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं। मुफ्ती माजिद ने बताया कि आदिल ईद पर 10 दिनों के लिए मुड़ियार गए थे।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: मानसिक रूप से निशक्त युवती के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार