उन्नाव : बाइक सवार तीन युवकों को डंपर ने रौंदा, तीनों की मौके पर ही मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव-पुरवा मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन, हंगामे और लोगों का विरोध को देखते हुए पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा।

बता दें कि अचलगंज मीरपुर निवासी सरवन ( 20) अपने साथी हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी सलेमपुर अंकित उर्फ टिंची (26) और रमेश उर्फ पप्पू के साथ बाइक से रात करीब 10 बजे पुरवा के मंगतखेड़ा गया था। जहां से सभी एक बाइक से वापस आ रहे थे। तभी पुरवा क्षेत्र के खरगीखेड़ा गांव के पास उन्नाव से पुरवा जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर आए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर जुटते देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा कर सड़क जाम कर दिया। सीओ दीपक सिंह पुरवा ने दही, मौरावां, असोहा व अचलगंज थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया और हंगामा कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। इस पर परिजनों ने डंपर चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। मांग पूरी न होने तक सड़क से न हटने की बात कही। पुलिस अभी भी सभी को समझाने का प्रयास कर रही है। सीओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद : शराब के नशे में पूर्व फौजी ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, खुद हुआ फरार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल