फर्रुखाबाद : शराब के नशे में पूर्व फौजी ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, खुद हुआ फरार
अमृत विचार, फर्रुखाबाद । शराब के नशे में पूर्व फौजी ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह अपनी लाइसेंसी रायफल के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
हत्या की वारदात फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसुआ की है। यहां पर रहने वाला भीमसेन सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। इसके बाद वह परिवार के साथ गांव में रह रहा है। भीमसेन के साथ ही उसका भतीजा रामगोपाल (30वर्ष) भी घर में रहता है। बताते हैं कि सोमवार की शाम भीमसेन शराब के नशे में घर आया और झगड़ा करने लगा। जिस पर रामगोपाल ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
परिजनों के अनुसार नशे में भीमसेन ने उसे गोली मारने की धमकी दी। जिस पर फिर विवाद बढ़ा तो भीमसेन लाइसेंसी रायफल लेकर आ गया और रामगोपाल को गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर परिजन जब मौके पर आए तो राम गोपाल खून से लथपथ पड़ा था और आरोपी भीमसेन फरार हो चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : आईएएस डॉ. नवनीत सहगल के सेवा निवृत्त होने पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह
