योगी के मंत्री ने स्‍वामी प्रसाद पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश यादव के एजेंडे पर कर रहे हैं काम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक प्रायोजित तरीके से स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही। यह बयान ना तो स्वामी प्रसाद के विचार है ना ही उनकी बात है। यह सपा और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जो बयान दिया उसमे कही कोई विवाद की स्थिति नहीं, जो सच्चाई है वही कहा है। इस बात को हर काशीवासी जानता है कि वहां क्‍या था।

ये भी पढ़ें -UP News: अतीक अहमद के बेटे उमर से जेल में पूछताछ करेगी एसटीएफ, जानें मामला

संबंधित समाचार