पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को पसंद आई वेबसीरीज दो गुब्बारे, बोले- 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। सुप्रिसद्ध बांसुरी वादक और संगीतकार पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को वेबसीरीज दो गुब्बारे बेहद पसंद आयी है। जियो स्टूडियोज की वेब सिरीज दो गुब्बारे हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस सीरीज की कहानी इंदौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

https://www.instagram.com/p/Cuv85M2N6wm/

कहानी की बात करें तो नौकरी के लिहाज से जब अपने शहर से दूसरे शहर में आया युवक, बुजुर्ग मकान मालिक के साथ किराए पर रहने लगता है, तो किस तरह से उनके बीच रिश्तों का एक प्यारा सा बंधन का बंध जाता है, जिंदगी के इसी फलसफे की कहानी दो गुब्बारे है।

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को भी यह प्यारी सी कहानी बेहद पसंद आ गई है और उन्होंने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है , मैं आश्चर्यचकित हूं कि इतनी प्यारी सहजता से भरी कहानी कितनी सादगी से बनी है।

 मैं बहुत सालों से संगीत के माध्यम से फिल्मों से जुड़ा हूं और ऐसे में ऐसी कहानियां देखना अदभुत है। लेखिका कल्याणी द्वारा लिखी यह कहानी काफी खूबसूरत है। इसका संगीत, निर्देशन लाजवाब है, मैंने काफी वर्षों के बाद ऐसी कहानी देखी। सभी टीम को बहुत सारा आशीर्वाद और मैं आशा करता हूं कि ऐसी कहानियां आगे भी बनती रहें। वरुण नार्वेकर के निर्देशन में बनी दो गुब्बारे में डॉ. मोहन आगाशे और सिद्धार्थ शॉ ने मुख्य भूमिका निभायी है।

ये भी पढ़ें:- Nora Fatehi Photos : नोरा फतेही ने बोल्डनेस दिखाने के लिए खोले जींस के बटन, इंटरनेट पर मची खलबली

संबंधित समाचार