रामपुर: जान का दुश्मन बन रहा चाइनीज मांझा, बाइक सवार युवक की गर्दन कटी, देखिए VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आनन फानन में लोगों ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, बिलासपुर थाना क्षेत्र का युवक किसी काम से आया था रामपुर

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। उसको आनन-फानन में  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसका उपचार चल रहा है। इससे पहले भी कई बार लोग मांझे से घायल हो चुके हैं।

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव खूंटाखेड़ा निवासी अमित कुमार किसी काम से बाइक से रामपुर आए थे। काम निपटाने के बाद वह शाम को बाइक से घर जा रहा था कि नैनीताल हाईवे पर बिलासपुर गेट के पास अचानक से उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। युवक बाइक को लेकर रोड पर गिर गया।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इससे पहले भी कई ओर चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है।

चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कट जाने के मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। तहरीर आने पर  कार्रवाई की जाएगी। - लव सिरोही, गंज इंस्पेक्टर।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : कारतूस कांड में बहस जारी, मंगलवार को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार