नूंह हिंसा पर सीएम खट्टर बोले- दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया उनसे की जाएगी वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया, उनमें से 14 को नूंह में, तीन को पलवल, दो को गुरुग्राम और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है। वहीं बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और टुकड़ियां भेजने के लिए कहा गया है। 

वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनसे नुकसान की वसूली की जाएगी। सोमवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक छह लोग मारे गए, 166 लोग गिरफ्तार किए गए, 90 को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है, हरियाणा सरकार मदद करेगी। 

ये भी पढे़ं- हरियाणा हिंसा: दिल्ली में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त, कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

 

 

संबंधित समाचार