बरेली: यशस्वी प्रवेश परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक अंतिम मौका, जानें डिटेल्स
बरेली, अमृत विचार। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। डीआईओएस ने बुधवार को सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर छात्रों को इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देने को कहा है।
इस योजना के तहत चयनित 9 वीं कक्षा के छात्रों को 75 हजार और कक्षा 11 के छात्रों को प्रति वर्ष 1.25 लाख रुपये दिए जाएंगे। परीक्षा में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, गैर-अधिसूचित उम्मीदवार, घुमंतू और अर्ध घुमंतू अनुसूचित जनजातियां और चयनित शीर्ष विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए 150 मिनट का समय निर्धारित किया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: मरीजों को मिली राहत, डायलिसिस यूनिट में अब एक साथ 10 लोग करा सकेंगे इलाज
