'ASI सर्वे से सामने आएगी सच्चाई', डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
लखनऊ। ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत करते हुए कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे विश्वास है कि ASI सर्वे से सामने आएगी सच्चाई। बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे के मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज गुरुवार को सुबह 10 बजे फैसला सुनाया है।
इससे पहले केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ''इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानव्यापी परिसर का ए एस आई के सर्वे को रोकने वाली याचिका ख़ारिज किए जाने का शिव भक्त के नाते हार्दिक स्वागत करता हूँ,सर्वे से सच्चाई सामने आएगी,मामला न्यायालय में विचाराधीन है, सभी को न्यायालय पर भरोसा है! विश्वास है अंत में सत्य की जीत होगी! हर हर महादेव''
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानव्यापी परिसर का ए एस आई के सर्वे को रोकने वाली याचिका ख़ारिज किए जाने का शिव भक्त के नाते हार्दिक स्वागत करता हूँ,सर्वे से सच्चाई सामने आएगी,मामला न्यायालय में विचाराधीन है, सभी को न्यायालय पर भरोसा है! विश्वास है अंत में सत्य की जीत होगी!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 3, 2023
हर हर महादेव
हाईकोर्ट ने मामले में ASI सर्वे को लेकर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका को किया ख़ारिज करते हुए सर्वे जारी रखने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि न्याय को ध्यान में रखते हुए ASI सर्वे अनिवार्य है और कुछ शर्तों के साथ इसे ज़ारी रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का होगा ASI सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका
