खटीमा: आम के बाग में मिला दो दिन से लापता मजदूर का शव
खटीमा, अमृत विचार। दो दिन से लापता मजदूर का शव एक आम के बाग में सदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। नानकमत्ता पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रतापपुर नंबर-7 सात निवासी बिहारी सिंह (50 ) पुत्र मोहन सिंह प्रतापपुर नंबर- 9 स्थित एक आम के बाग में मृत पड़ा मिला। मृतक के भतीजे उमाशंकर ने बताया कि उसके चाचा मजदूरी करते थे।
उनके परिवार में पत्नी सरोजनी देवी, पुत्र नीरज सिंह, नवीन व सुखदेव है। वह 1 अगस्त से लापता था। धान की निराई के लिए महिलाएं जब बाग से होकर निकल रही थीं तो उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी।
