VIDEO : महिला तीमारदार की नेत्र चिकित्सक से झड़प, बोले- मैं आपको बार-बार थोड़ी बताऊंगा, बदतमीज कहीं की

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काफी देर तक मौके पर मची रही अफरा तफरी, कक्ष बंद कर भागे सर्जन

रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में तैनात नेत्र रोग सर्जन ने तीमारदार से अभद्रता कर दी। इस पर स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन मामला शांत होने के बजाय और बढ़ता चला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। मामले में पीड़ित महिला ने सीएमओ को सर्जन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शुक्रवार दोपहर एक बजे नेत्र रोग सर्जन कक्ष में तीमारदार हुदा इकबाल अपने मरीज की आंखों को दिखाने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सक ने नेत्र रोग परीक्षण अधिकारी न होने की बात कही।

इसके बाद महिला दोबारा चिकित्सक से नेत्र रोग परीक्षण अधिकारी के बारे में पूछने लगी जिससे नेत्र रोग सर्जन डा. पंकज गोस्वामी तिलमिला गए और बोले- मैं आपको बार-बार थोड़ी बताऊंगा आप गधी हो। इससे महिला और चिकित्सक के बीच काफी नोकझोंक हुई। इसके बाद चिकित्सक कमरे में ताला डालकर रफूचक्कर हो गए। इस मामले में पीड़ित महिला ने सर्जन के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने को सीएमओ से शिकायत की है।

वहीं सीएमओ सतपाल सिंह ने बताया, मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: मकान की छत गिरने से मासूम की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार