गोरखपुर : एयरपोर्ट पर देवरिया के एक रेस्टोरेंट संचालक के बैग से मिला कारतूस, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । दिल्ली जा रही फ्लाइट में सवार होने से पहले गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर देवरिया जिले के एक रेस्टोरेंट संचालक के बैग में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर एम्स थाना पुलिस को सौंप दिया है।

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के भीखम छपरा गांव का रहने वाला वरुण राज तिवारी देवरिया में ओरियंस रेस्टोरेंट चलाता है। बृहस्पतिवार को शाम 7.30 बजे वाली फ्लाइट से उसे दिल्ली जाना था, लेकिन शाम 6.30 बजे वरुण राज तिवारी एयरपोर्ट पहुंचा और चेक इन करके अंदर गया लेकिन स्कैनिंग के दौरान उसके बैग से एक कारतूस मिला। इसके बाद से वरुण राज तिवारी से सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ की।

सुरक्षाकर्मियों के पूछताछ पर उसने बताया कि कारतूस संभवत: उनके मित्र का है, पता नहीं बैग में कैसे आ गया। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी फौरन एसपी सिटी व एसएसपी को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एम्स थाना प्रभारी ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी देवरिया पुलिस को भी दे दी गई है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि वरुण से पूछताछ की जारी है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

संबंधित समाचार