सुलतानपुर : लंभुआ में युवक ने की डॉक्टर से अभद्रता, ओपीडी सेवाएं ठप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । जिला अस्पताल के बाद अब सीएचसी लंभुआ में भी ड्यूटी के दौरान युवक ने डाक्टर से अभद्रता कर दी। डॉक्टर द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को सभी कर्मी कामकाज ठप कर दिए। ओपीडी सेवा ठप होने से मरीज व उनके तीमारदार दिन भर हैरान-परेशान रहे। डीएम द्वारा कारवाई करने का आश्वासन देने पर अस्पताल कर्मी कामकाज पर लौटे।

7686

लंभुआ सीएचसी में तैनात डॉक्टर धर्मराज सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की गुरुवार की देर शाम वह अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे थे। उसी दौरान लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मामपुर निवासी पंकज उर्फ मोनू पांडेय उन्हें जाति सूचक शब्दों की गालियां देने लगे और उनके साथ एक अन्य युवक आरएल की बोतलें तोड़ने लगा। मोनू द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। यह सब होता देख अन्य अस्पताल कर्मी आक्रोशित हो गए। शुक्रवार की सुबह से ही अस्पताल में ओपीडी सेवाएं ठप कर दी गईं। दिनभर मरीज व उनके तीमारदार हैरान व परेशान दिखे।

पीड़ित डॉक्टर धर्मराज सरोज ने बताया कि मैं स्वयं गुरुवार की रात कोतवाली गया और वहां पर लिखित तहरीर दी, पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसलिए सभी अस्पताल कर्मी कार्य से बहिष्कार कर दिए हैं। बाद में यह मामला स्थानीय विधायक सीताराम वर्मा, डीएम, सीएमओ, एसडीएम तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। डीएम जसजीत कौर द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद अस्पताल कर्मी काम पर लौटे।

56795

कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी का मामला था। समझौते की बात चल रही थी, अगर मामला नहीं सुलझा तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : जहरीले जंतु के काटने से छात्रा और किसान की मौत

संबंधित समाचार