बरेली: वक्फ की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, दो लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में वक्फ की जमीन पर रातों रात कब्जा करने के मामले में डा. मोहम्मद वकार हाशमी ने बाकरगंज निवासी जाकिर और हनीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डाॅ. मोहम्मद वकार ने बताया कि बाकरगंज में वक्फ बोर्ड की जमीन है। जहां पर आरोपियों ने रात में दीवार से घेराबंदी कर गेट लगा लिया। सुबह विरोध करने पर बदसलूकी की।
यह भी पढ़ें- बरेली: ई-रिक्शा के रूट निर्धारित होने पर चालकों में रोष, डीएम को सौंपने पहुंचे ज्ञापन
