बरेली: 15 दिन में 2 हजार कोरोना जांच, नहीं मिला कोई संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोविड का प्रकोप धीरे धीरे कम होता जा रहा है। 4 महीने में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जिले को कोविड फ्री घोषित कर चुके हैं।

वर्तमान में 300 बेड अस्पताल स्थित कोरोना फ्लू कार्नर और सभी सीएचसी पर कोरोना जांच की जा रही है। आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों में जिले में करीब 2 हजार जांचें की गई हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों के अनुसार जिले में प्रतिदिन करीब 100 लोग कोविड जांच करा रहे हैं। शासन की ओर से विदेश यात्रा से पूर्व भी कोरोना जांच करने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद जांचों की संख्या घटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वक्फ की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, दो लोगों पर FIR

संबंधित समाचार