मुरादाबाद: जिलाधिकारी ने धीमी कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी, कैंप कार्यालय पर जल जीवन मिशन की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को जल जीवन मिशन की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं से फीडबैक लेते हुए कार्य प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाली टीमें विशेष प्रयास कर अपने कार्य की लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। सभी एजेंसियां गांव के क्रियाशील ग्रामीणजन, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल, प्रधान आदि से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। कार्यदायीं संस्थाओं को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर तथा मैनपॉवर और मशीनरी में बढ़ोतरी कर कार्य में तेजी लाई जाए।

 जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में कार्य करने वाली एजेन्सियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एक्सईन ग्रामीण को निर्देश दिये कि सभी कार्य करने वाले एजेन्सियों की प्रगति रिपोर्ट नियमित प्रस्तुत करें तथा समय से काम न कर पाने वाली संस्थाओं को नोटिस जारी करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम फराहीम अहमद, टीकेसीएलसी इन्फ्रा व एनकेजी के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'सावन माह में शराब की दूकानें बंद करो', मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिव सैनिक, दी चेतावनी

संबंधित समाचार