बरेली: निकाह के दिन भाग गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार...मौसेरी बहन के साथ हुआ फरार
प्रेमिका से शादी तय की थी घरवालों ने, मौसेरी बहन को ले गया
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज इलाके में ऐन निकाह के दिन दूल्हा किसी और युवती के साथ भाग निकला। हाथों में मेंहदी रचाए दुल्हन बरात आने का इंतजार करती रह गई। युवक के पिता ने अपने साढ़ू पर बेटे को बहकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
इलाके के एक गांव में युवक के एक युवती से प्रेम संबंध थे। दोनों के परिवारों को इस बारे में पता चला तो पहले उन्होंने नाराजगी जताई और फिर दोनों की शादी तय कर दी। युवक के परिवार ने युवती से रोक कर जल्दी निकाह करने की बात कही लेकिन युवक निकाह करने से इन्कार करने लगा।
इस पर युवती के परिवार वालों ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी। पंचायत होने के बाद युवक निकाह के लिए तैयार हो गया। बृहस्पतिवार का दिन भी पक्का हो गया लेकिन बृहस्पतिवार को ही युवक अपनी मौसेरी बहन के साथ भाग निकला। देर शाम तक वह बरातघर नहीं पहुंचा तो खोजबीन की गई। माजरा पता लगने के बाद युवक के पिता ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर अपने साढ़ू पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में ऑटो लिफ्टर गैंग की नजर, बाजार से बाइक लेकर चोर हुए रफूचक्कर
