बरेली कॉलेज: बीए प्रथम वर्ष की मेरिट सबसे हाई, 7 अगस्त तक ऑनलाइन लेना होगा प्रवेश
बीकॉम की कटऑफ 96.586, छात्रों को 7 अगस्त तक ऑनलाइन लेना होगा प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीएससी और बीकॉम की पहली ओपन मेरिट जारी कर दी है। बीए प्रथम वर्ष की मेरिट सबसे हाई गई है। इसके अलावा बीएससी जीवविज्ञान और बीकॉम की भी मेरिट अधिक रही है। हालांकि कम आवेदन की वजह से बीएससी गणित के सभी छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। मेरिट में शामिल छात्रों को 5 से 7 अगस्त तक शाम 5 बजे तक कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश लेना होगा।
मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि के बाद कोई छात्र दावा नहीं कर सकेगा। प्रवेश के लिए छात्रों को एडमिशन पोर्टल पर एलिजिवल फॉर एडमिशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद संबंधित विषय का चयन करने के बाद शुल्क जमा करना होगा।
छात्र किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर 3 बजे तक सेमिनार कक्ष में संपर्क कर सकते हैं। फीस पेमेंट फेल होने पर 6 घंटे बाद लॉगइन कर फीस कंफर्मेशन पर क्लिक करें और यूपीआई पेमेंट सफल न होने पर किसी दूसरे माध्यम से पेमेंट करें। समस्या का समाधान न होने पर फीस रसीद की स्क्रीनशॉट के साथ सेमिनार कक्ष में संपर्क करें।
स्नातक की पहली ओपन मेरिट
पाठ्यक्रम = मेरिट इंडेक्स = ओवरऑल रैंक
बीए = 102.704 से 73.006 = 001 से 644
बीएससी जीव विज्ञान = 95.582 से 77.301 = 001 से 252
बीकॉम = 96.586 से 69.734 = 001 से 364
बीकॉम ऑनर्स की दूसरी मेरिट जारी
बरेली कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स की दूसरी मेरिट जारी कर दी है। प्रवेश प्रभारी डॉ . शिव शंकर के मुताबिक ओपन का मेरिट इंडेक्स 82.61 से 78.11, ओबीसी का 77.91 से 64.83, एससी का 76.07 से 53.27 और एसटी सभी, सामान्य महिला का 77.59 से 72.29 और ओबीसी महिला का 62.25 से 56.14 और सामान्य डीएफ का 61.45 से 49.80 और ओबीसी डीएफ का 56.02 से 46.59 रहा है। छात्रों को विभाग में 5 से 8 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: निकाह के दिन भाग गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार...मौसेरी बहन के साथ हुआ फरार
