कानपुर : हृदय रोग संस्थान में लगी आग, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । हृदय रोग संस्थान की हाई डिपेंडेंसी यूनिट ( एचडीयू ) में शुक्रवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। यूनिट में धुआं भरने से भर्ती 17 गंभीर मरीजों और उनके तीमारदारों का दम घुटने लगा। आनन-फानन में मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस दौरान दो मरीजों की हालत बिगड़ गई। आग लगने की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दमकल टीम ने खिड़कियों के शीशे तोड़े और पंखे लगाकर धुंआ बाहर निकाला, लेकिन हालात सामान्य होने में तीन घंटे लग गए।

7689

शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में गोल चौराहा के पास स्थित हृदय रोग संस्थान ( कार्डियोलाजी ) की एचडीयू में एसी के पैनल बॉक्स को इंस्टाल करते समय शार्ट सर्किट से आग लग गई। यूनिट में बलराम निवासी कन्हईखेड़ा महाराजपुर, जौनपुर निवासी रामऔतार प्रजापति, नौबस्ता निवासी दिनेश त्रिवेदी, बर्रा विश्व बैंक निवासी रामकुमार, फतेहपुर निवासी बाबूराम समेत 17 गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था।

987079

इसी दौरान यूनिट में लगे सेंट्रल एसी से हॉल में तेजी से धुआं भरने लगा। एचडीयू में मौजूद स्टॉफ जब तक कुछ समझ पाता वार्ड धुएं से भर गया। कर्मचारियों ने दौड़कर घटना की जानकारी स्टॉफ और सुरक्षा कर्मियों को दी। इस बीच यूनिट में भर्ती 17 मरीज दम घुटने के कारण जान बचाने के लिए  शोर मचाने लगे। तीमारदारों ने बताया कि कई कर्मचारियों ने आग लगने की जानकारी देकर जान बचाने के लिए बाहर भागने को  कहा। लेकिन कुछ कर्मियों की मदद से उन्होंने अपने मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट कराया।

657956

इसी दौरान संस्थान के निदेशक डॉ राकेश वर्मा और उनकी टीम आ गई। उन्होंने आईसीयू में शिफ्ट किए गए मरीजों का परीक्षण कर इलाज शुरू कराया। उधर, आग लगने की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों की टीम ने भर्ती मरीजों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। दमकल देर से पहुंची, इसे लेकर तीमारदारों ने नाराजगी जताई। बताया गया कि आईसीयू में शिफ्ट किए गए दो मरीजों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें - फतेहपुर : रिश्वतखोरी के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

संबंधित समाचार