Irfan Solanki News: कानपुर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक, हाथ हिलाकर सर्मथकों का किया अभिवादन, परिवार के लोग पहुंचे मिलने
कानपुर कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी पहुंचे।
कानपुर के जाजमऊ में आगजनी के आरोप में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी कोर्ट पहुंचे। जहां उनसे मिलने के लिए पत्नी और बच्चे भी पहुंचे।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी के एक मकान में आगजनी के आरोप में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी बंद है। करीब एक माह बाद शनिवार को उनको कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट लाया गया है। जहां उनकी एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में पेशी हो रही है। इस दौरान कोर्ट परिसर में विधायक से मिलने के लिए पत्नी और उनके बच्चे पहुंचे है।
बता दें कि, आगजनी मामले में अभियोजन ने गुरुवार को 18वें गवाह के रूप में घटना के चश्मदीद विष्णु कुमार सैनी के बयान दर्ज कराए थे। इसी मामले में जिरह होनी है। शौकत अली की ओर से उनके अधिवक्ता रविंद्र वर्मा ने शुक्रवार को गवाह से जिरह पूरी कर ली थी।
शरीफ के अधिवक्ता सीबी शर्मा की जिरह जारी है। इसके बाद इरफान और रिजवान की ओर से अधिवक्ता सईद नकवी व करीम अहमद सिद्दीकी कोर्ट में गवाह से सवाल जवाब करेंगे। पुलिस जीप से उतरने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर अपने सर्मथकों का अभिवादन किया।
