रामपुर: नेत्र सर्जन ने महिला को बोला गधी मामले में पांच दिन के अंदर तीन सदस्यीय कमेटी सीएमएस को सौंपेगी रिपोर्ट
सीएमएस ने तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को सौंपी जांच
रामपुर, अमृत विचार। नेत्र रोग सर्जन द्वारा महिला को बोले गए अपशब्द के मामले में अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी जांच गठित कर दी है। जिसमें कमेटी को पांच दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सीएमएस को सौंपनी है। जांच अस्पताल के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को सौंपी गई है।
शुक्रवार को शिव विहार निवासी हुदा इकबाल अपनी बहन अर्श इकबाल को दिखाने के लिए जिला अस्पताल में नेत्र रोग परीक्षण अधिकारी के पास गई थी। जहां उनके कमरे में ताला लगा था। पास में ही नेत्र रोग सर्जन डॉ. पंकज गोस्वामी मरीजों को देख रहे थे। उन्होंने परीक्षण अधिकारी के बारे में पूछा तो वह आग बबूला हो गए थे।
इस दौरान उन्होंने महिला को गधी बोला था। इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई थी। जिसमें सीएमओ ने सीएमएस को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। इस पर सीएमएस डा. एचके मित्रा ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। पांच दिन के अंदर डॉ. जीसी नगोई, डॉ. लक्ष्मण मेहता और डॉ. राजीव राजपाल सीएमएस को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगे।
ये भी पढ़ें:-रामपुर : राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने से गदगद हुए कांग्रेसी, ऐसी चीज बांटी मच गई लूट...VIDEO VIRAL
