रामपुर : राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने से गदगद हुए कांग्रेसी, ऐसी चीज बांटी मच गई लूट...VIDEO VIRAL

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेसियों ने खुश होकर 200 रुपये किलो के पार बिक रहे टमाटर बांट दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

राहे रजा पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजय कपूर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों को रोककर टमाटर बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा, टमाटर अब मिठाई से ज्यादा मंहगे हो गए इसलिए जनता को इसकी जरूरत है। शनिवार दोपहर कांग्रेस नेता संजय कपूर अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहे रजा स्थित बजाज बाइक एजेंसी पर पहुंचे। उसके बाद उन्होंने सड़क पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर टमाटर बांटे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा, भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। यह सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है। जिसने नफरत के बजाय मोहब्बत को चुना है।

ये भी पढ़ें : कोटा में मिलक के छात्र की हत्या : जवान बेटे का शव देख चीखने लगी गुमसुम मां, खुश मिजाज मनजोत अब कभी नहीं घर लौटेगा...

संबंधित समाचार