रायबरेली : उद्यान राज्य मंत्री ने तहसील से लेकर मंडी समिति तक का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लालगंज पहुंचकर तहसील कार्यालय ब्लॉक पावर हाउस नगर पंचायत और कृषि उत्पादन मंडी समिति का निरीक्षण किया। लालगंज तहसील में उद्यान मंत्री के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दोपहर बाद अचानक लालगंज तहसील पहुंच गये। सर्वप्रथम खतौनी कक्ष में पहुंचकर खतौनी ले रहे किसानों से पूछताछ की तथा खतौनी के मूल्य की भी जानकारी ली। इसके पश्चात रजिस्टार कक्ष, तहसीलदार न्यायालय, एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण किया। फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन दिया। अधिवक्ताओं के बीच बैठ कर फरियादियों, वाद कारियों, किसानों को सुगमता से न्याय मिलने के बाबत चर्चा किया।

56807

अधिवक्ताओं ने बंटवारा वादों, हदबरारी वादों में समय से आख्या न आने व एक्ट में दी गई समय सीमा से कार्रवाई न होना जैसे मुद्दों से अवगत कराया। तहसील में सड़क, पानी जैसी समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिसके बाबत मंत्री ने समस्याओं को दूर करने का पूरा आश्वासन दिया। बिजली पावर हाउस पहुंचे उद्यान कृषि मंत्री ने सरकार के नियमानुसार बिजली दिए जाने का निर्देश दिया। साथ ही उपभोक्ताओं की बिजली बिल की समस्याओं को भी अविलंब ठीक करने को कहा।

ब्लॉक कार्यालय ने कर्मचारियों की गैर हाजिरी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और सख्त कार्यवाही की बात कही है। नगर पंचायत कार्यालय भी पहुंचकर वहां भी अभिलेखीय व अन्य जांच पड़ताल किया। कृषि मंडी समिति पहुंचे उद्यान राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने हाजिरी रजिस्टर सहित दुकान आवंटन रजिस्टर चेक किया। मौके पर मंडी सचिव और मंडी निरीक्षक के न मिलने पर नाराजगी जताई। वास्तव में दोनों अधिकारी जिला अधिकारी के यहां सरकारी कार्य के लिए गए हुए थे। व्यापारियों की मांग पर 40 सब्जी दुकान और 20 सुपर बाजार की दुकानों का प्रस्ताव देने का निर्देश एसडीएम को दिया। दुकानों के अवैध कब्जे को हटाकर नियमित करने के भी निर्देश मंत्री के द्वारा दिया गया।

8707

इसके अलावा नाली, चबूतरा सहित जलभराव के स्थानों पर ऊंचा कराने के भी निर्देश उद्यान राज्य मंत्री ने दिया। मंडी में घूम रहे निराश्रित पशुओं की भी किसानों ने शिकायत किया, जिस पर अविलंब कार्यवाही करने का निर्देश उद्यान राज्य मंत्री ने एसडीएम को दिया है। इस मौके पर मंडी सभापति एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह सहित मंडी के कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : महिला और पुरुष का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस कर रही जांच

संबंधित समाचार