Earthquake in china : चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप, 21 लोग घायल...100 से अधिक इमारतें ढहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आस्ट्रेलिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

बीजिंग। पूर्वी चीन के कुछ हिस्सों में शनिवार देर रात 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 21 लोग घायल हो गए और 100 से अधिक इमारतें ढह गईं। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, शनदोंग प्रांत की पिंगयुआन काउंटी में रात दो बजकर 33 मिनट पर आए भूकंप के झटके बीजिंग, तियानजिन, हेनान और हेबेई प्रांत सहित उत्तरी चीन के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए।

पिंगयुआन बीजिंग से लगभग 345 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, भूकंप से कम से कम 21 लोग घायल हुए और 126 इमारतें ढह गईं। ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में घरों में रखे फर्नीचर हिलते हुए और लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भूकंप के कारण बीजिंग, तिआनजिंग और चांगझोऊ से जाने वाली 20 ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। ‘चीन रेलवे बीजिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड’ के अनुसार, भूकंप के कारण शिजियाझुआंग-जिनान हाई-स्पीड रेलवे की लगभग 30 ट्रेन भी रोकी गईं।

आस्ट्रेलिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए
ऑस्ट्रेलिया के कटानिंग में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र 69 किलोमीटर पूर्व, 33.75 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 118.31 डिग्री पूर्वी देशांतर और सतह से सतह से 10.0 किमी की गहराई पर स्थित था।

ये भी पढ़ें : 'फैसले को चुनौती देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करेगी PTI', इमरान खान की गिरफ्तारी पर शाह महमूद कुरैशी का बयान

संबंधित समाचार