नए स्वरूप में नजर आएगा नवाबों द्वारा बनवाया गया रेलवे स्टेशन : सांसद घनश्याम सिंह लोधी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छोटे से आग्रह पर रामपुर के रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशनों में किया शामिल

 कार्यक्रम के सांसद घनश्याम सिंह लोधी।

रामपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्वाह्न 11:18 बजे वर्चुअल शिलान्यास किया। करीब डेढ़ घंटे तक हुए कार्यक्रम के दौरान 40 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन लोगों ने वर्चुअल सुना। इस अवसर पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि नवाबों द्वारा बनवाया गया रामपुर रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में नजर आएगा।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ और कलाकारों ने संगीत की धुन पर राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए। पूर्वाह्न करीब 11 बजे सांसद घनश्याम सिंह लोधी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इसके अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, अनुज सक्सेना, रविंद्र सिंह रवि, राजू शर्मा, मामून शाह खां, पालिकाध्यक्ष सना मामून, वसीम खां समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे।

दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री का समापन समाप्त हुआ इस मौके पर सांसद ने कहा कि पांच सौ करोड़ से रामपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जाएगा। कहा कि उनके छोटे से अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामपुर रेलवे स्टेशन को अमृ भारत स्टेशनों में शामिल कर लिया है। इस अवसर पर महायोगी डा. राधेश्याम वासंतेय ने कहा कि हमारे रामपुर जनपद को अमृत स्टेशन प्रदान किया गया है उसके लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। अब रामपुर का तेजी से विकास होगा। 

ये भी पढ़ें : रामपुर: बजरंग दल के जिला संयोजक दलित से बोला- तुझे जो कर मिले कर लेना...तुझ जैसे व्यक्तियों से मैं जूते साफ कराता हूं

संबंधित समाचार