रामपुर: बजरंग दल के जिला संयोजक दलित से बोला- तुझे जो कर मिले कर लेना...तुझ जैसे व्यक्तियों से मैं जूते साफ कराता हूं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

मिलक, अमृत विचार। बजरंग दल के जिला संयोजक ने दुकान में बदमाश घुसने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दुकान के बाहर घायल अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ था। पुलिस उसे इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल ले गई। मामला रुपयों के लेन देन का निकला। पुलिस ने घायल की तहरीर पर बजरंग दल के जिला संयोजक के खिलाफ एससी एसटी धारा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत कर ली।

पुलिस को दी तहरीर में एक युवक ने बताया, शुक्रवार की दोपहर 12 बजे वह आशीष गंगवार की दुकान पर अपने रुपए लेने गया था। रुपए देने से मना कर दिया। उसे गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके मुंह और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। 

आरोप लगाया कि आशीष गंगवार ने उसे जातिसूचक गलत कहे। मेरी जाति से संबोधित करते हुए कहा कि तुझे जो कर मिले तू कर लेना। तुझ जैसे व्यक्तियों से मैं अपने जूते साफ कराता हूं। मैं किसी से नहीं डरता हूं। तू आज बच गया। पीड़ित ने मुकदमा रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। घायल युवक की तहरीर के आधार पर एसी एससी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: ट्रांसफार्मर से अचानक उठने लगी लपटें, मच गया हड़कंप, जानिए क्यों

संबंधित समाचार