अमृत भारत योजना : रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अमृत भारत योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर किया गया। जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या,  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया। इन स्टेशनों में नॉर्दन रेलवे का प्रयागराज स्टेशन भी शामिल है, जिसके सौंदर्यकरण पर करीब 960 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

पुनर्विकास के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म चौड़े हो जाएंगे और यात्रियों की भीड़ नहीं लगेगी। खास बात यह है कि ट्रेन आने तक यात्रिओं के लिए इंतजार के दौरान यहां पर वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। प्रयागराज रेलवे स्टेशन एकदम एयरपोर्ट की तरह होगा। यानि ट्रेन आने तक यात्री यहां पर बैठकर इंतजार कर सकते हैं और खा-पी सकते हैं। टिकट खिड़की अब स्टेशन परिसर से एकदम बाहर कर दी जाएगी।

पुनर्विकास का काम पूरा होने में 2 साल का समय लगने की बात कही जा रही है। दिव्यांग जनों के लिए भी बेहतर सुविधा इस स्टेशन में की जाएगी। पहले सबसे ज्यादा दिक्कत दिव्यांग जनों को ही आती थी पर जब रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा उसके बाद तस्वीरें बदल जाएंगी। पुनर्विकास के बाद प्रयागराज स्टेशन पर सुविधाएं किसी एयरपोर्ट की तर्ज पर दिखेंगी। 2025 में लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए इसको और भी ज्यादा बजट दिया गया है। 

रविवार को कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान ज्ञानव्यापी मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हम लोग निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जीत चुके है और वहां शिव शंभू ही विराजमान है। डिप्टी सीएम ने कहा एएसआई के सर्वे में जो निकलेगा सब के सामने होगा और सच की जीत होगी। वही उदित राज के बयान पर बोले उनकी बात मत किया करिये उनकी बातों का कोई वजन नही है । 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रयागराज की फूलपुर सीट पर लड़ने की बात पर केशव मौर्य ने तंज कसा। उन्होंने कहा नीतीश कुमार न तो बिहार में किसी सीट पर जीत पाएंगे और न यूपी की किसी सीट पर जीत पाएंगे।

ये भी पढ़ें -UP Assembly Monsoon Session: बोलीं मायावती- विपक्ष सरकार के वादों और दावों की याद दिलाए

संबंधित समाचार