बस्ती : झील की कम खुदाई और बंधे की गुणवत्ता देख डीएम हुईं नाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश
अमृत विचार, बस्ती । विकासखंड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम कनेथू बुजुर्ग झील व बंधा का डीएम प्रियंका निरंजन ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां झील की कम खोदाई व बंधा की गुणवत्ता को देखकर वो नाराज हो गईं। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन के अन्दर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
बता दें शनिवार को दोपहर के बाद डीएम अचानक कनेथू बुजुर्ग पहुंच गईं। यहां उन्होंने झील की स्थिति जानीं। जानकारी के लिए बता दें सड़क निर्माण की बात आने पर डीएम ने निर्देश दिया कि सड़क निर्माण के दौरान उसे झील से भी लिंक किया जाए। लगभग घंटे भर के निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर सीडीओ एसडीएम भानुपर आशुतोष तिवारी, डाॅ राजेश कुमार प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - चित्रकूट : सीजेएम ने किया राजापुर उप जिलाधिकारी को तलब
