तीन माह की आयु में मेरी बेटी के हृदय की सर्जरी करानी पड़ी : बिपाशा बसु

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि उनकी बेटी देवी का जन्म हृदय में एक विकृति के साथ हुआ था और तीन माह की आयु में उसके हृदय की सर्जरी करानी पड़ी। बसु ने नवंबर 2022 में अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था।

बसु (44) ने शनिवार को अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा कि बच्ची को जन्म देने के तीन दिन बाद, चिकित्सकों ने उनसे कहा कि उनकी बेटी के हृदय में दो छेद हैं। बसु ने कहा, ‘‘हमारा सफर किसी सामान्य माता-पिता से अलग रहा है।...बच्ची के जन्म के तीसरे दिन मुझे पता चला कि मेरी बेटी के जन्म के समय से ही उसके हृदय में दो छेद हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि मैं इसे साझा नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे साझा कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसी कई माताएं हैं जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की, और उन माताओं को ढूंढना बेहद मुश्किल था...।’’

बसु ने कहा कि वह और उनके पति एवं अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने जब अपनी बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जाना, तब वे स्तब्ध रह गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारी स्थिति सामान्य हो गई है। अब उसे छुट्टियों पर ले जाना, किसी मित्र के घर ले जाना बहुत अच्छा लगता है।’’

ये भी पढ़ें- फिल्म 'गदर 2' के तारा सिंह हमारे हल्क और सुपरमैन हैं : सनी देओल

संबंधित समाचार