लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर के पड़ोसी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, ठाकुरगंज/लखनऊ । ठाकुरगंज पुलिस हिस्ट्रीशीटर राजहुसैन उर्फ हुक्की की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। तो वहीं आरोपित बदमाश अपने परिजनों के संग घर से फरार चल रहा है। हिस्ट्रीशीटर के पड़ोसी लियाकत हुसैन ने ठाकुरगंज पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करना, घर में घुसकर तोड़फोड़ और धमकाने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडिल के अलावा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार देर रात 12:30 बजे ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत इकबाल नगर खंती में हिस्ट्रीशीटर राजा हुसैन उर्फ हुक्की को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए डॉ. अंसार क्लीनिक के पास पहुंची थी। तभी उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद उसके पिता रियासत बहादुर उर्फ बाबा, भाई शहनवाज, शानू, इमरान उर्फ इम्मो फुरकान, रिश्तेदार कल्लू, अफरोज, कल्लू की पत्नी रुबीना, साहिल, एनिल और अली अब्बास ने दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही पर हमला कर हुक्की को छुड़ा लिया।

इस घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर अपने पारिवारिक सदस्यों के संग फरार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि राजहुसैन उर्फ हुक्की पर कुल 35 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में उस पर बलवा और हत्या के पास के मामले फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं।

 

पडोसी ने लगाए गंभीर आरोप

इकबाल नगर खंती निवासी जरी करीगार लियाकत हुसैन ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर उनका पड़ोसी है। आरोप है कि शनिवार रात पुलिसकर्मी दबिश देने उनके घर भी आए थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर अभद्रता की। विरोध किए जाने पर वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने घर में तोड़फोड़ भी की। इसके सम्बन्ध में पीड़ित ने यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडिल के अलावा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : 53 लाख की ठगी करने वाला जेई डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

संबंधित समाचार