अयोध्या : अमेठी निवासी युवती की जिला अस्पताल में मौत, पुलिस करेगी मामले की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार की रात एक युवती की मौत हो गई। युवती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। अमेठी जनपद निवासी युवती की मौत को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं, जिसका जवाब पुलिस को तलाशना होगा।

बताया गया कि अमेठी जनपद के थाना जगदीशपुर क्षेत्र स्थित ग्राम मटियारी निवासी 18 वर्षीय युवती पुष्पा पुत्री मटोले ने रविवार को दूसरी पहर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके ममेरे भाई अखिलेश का कहना है कि पुष्पा को उल्टियां होने लगी तो मामले की जानकारी हुई और वह अपनी बहन को उपचार के लिए गंभीर हालत में जिले के बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया।

सीएचसी पर चिकित्सकों ने कुछ देर उपचार किया और हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद शाम 7:45 बजे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पुष्पा ने रविवार की रात 10:08 बजे दम तोड़ दिया। अखिलेश का कहना है कि पुष्पा ने ऐसा क्यों किया यह बात समझ में नहीं आ रही है। प्रकरण में दबी जुबान प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ममेरा भाई युवती को कुमारगंज क्षेत्र स्थित 100 शैया और 50 शैय्या अस्पताल व सीएचसी मिल्कीपुर ले जाने के बजाय सीएचसी बीकापुर क्यों लेकर गया? फ़िलहाल जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। अब पुलिस को घटना के कारण और भूमिका की जाँच करनी होगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 21 साल बाद फिर रामसेवकपुरम करेगा लाखों रामभक्तों का स्वागत

संबंधित समाचार