बरेली: जिला महिला अस्पताल में पांच दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद, मरीज परेशान
पदोन्नति कर रेडियोलॉजिस्ट को मुरादाबाद भेजा जा चुका
बरेली, अमृत विचार। महिला जिला अस्पताल में पांच दिन से अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दरअसल, यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट की पदोन्नति कर मुरादाबाद का सीएमओ बना दिया गया है। उनके स्थान पर दूसरे रेडियोलॉजिस्ट को अभी तक तैनात नहीं किया गया है। सोमवार को भी अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीज जांच होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, बाद में उन्हें रेडियोलॉजिस्ट के न होने की जानकारी हुई।अस्पताल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर रेडियोलॉजिस्ट को तैनात करने की मांग की है।
सीएमएस डॉ. पुष्पलता शमी ने बताया कि जिला अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट हैं। साथ ही निजी मेडिकल कॉलेज से यहां प्रशिक्षण के लिए भेजे गए रेजिडेंट भी तैनात हैं। उन्होंने जिला अस्पताल प्रशासन से इन्हें जिला महिला अस्पताल में तैनात करने की मांग की है। इस संबंध में जिला अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अजय हत्याकांड के फरार आरोपियों का एनबीडब्ल्यू लेगी पुलिस
