हल्द्वानी: बीए में सीटें फुल, 1182 प्रवेश के इंतजार में
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश जारी है। बीए में सबसे अधिक प्रवेश हुए हैं। सीटें भर चुकी हैं, लेकिन अब भी 1182 बच्चों को बीए में प्रवेश नहीं मिल सका है। स्नातक बीए प्रथम सेमेस्टर में 1360 सीट हैं। सभी सीटें भरने के बाद एक हजार अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिला है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सभी को प्रवेश दिया जाएगा। बीए में बैच बढ़ाए जाएंगे और सांध्यकालीन कक्षाओं का संचालन होगा।
महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 3120 सीटें निर्धारित हैं। इसके सापेक्ष अबतक 3335 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। बीएससी और बीकॉम में सीटें उपलब्ध हैं। मगर बीए में सभी सीटें भर चुकी हैं। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रवेश से किसी विद्यार्थी को वंचित नहीं रखा जाएगा। बीए में बैच बढ़ाए जाएंगे। विद्यार्थी अधिक होने पर सांध्यकालीन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
एमबीपीजी में 10 अगस्त से होगा कक्षाओं का संचालन
एमबीपीजी कॉलेज में सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 10 अगस्त से होगा। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि कक्षाओं के संचालन की तैयारी चल रही है। बीए, बीएससी, बीकॉम में लगभग सभी सीटें भर गई हैं।
कैनोपी को लेकर छात्रों में तनाव
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का पूरा माहौल बन गया है। चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेता प्रचार प्रसार करने लगे हैं। इसको लेकर संगठन और निर्दलीय छात्रों के बीच तनाव है। वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों के बीच हर दिन गहमागमी देखने को मिल रही है। मंगलवार को छात्रों के एक गुट ने दूसरे छात्र के नाम की लगी हेल्प डेस्क कैनोपी फाड़ डाली। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद को बढ़ता देख कॉलेज परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
