कन्नौज : हाईवे पर सिकंदरपुर पुल के पास खड़े कंटेनर में घुसी रोडवेज बस, 20 यात्री हुए घायल
अमृत विचार, कन्नौज । नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हाईवे पर सिकंदरपुर पुल के पास तेज रफ्तार बस खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में बस पर सवार 20 यात्री घायल हो गए।
जिला मैनपुरी के थाना बेवर निवासी वीरपाल सिंह पुत्र तेजराम सिंह रविवार को फजलगंज डिपो की रोडवेज बस लेकर कासगंज के टरसी निवासी परिचालक रवींद्र कुमार पुत्र रामगोपाल के साथ 40 सवारियां लेकर दिल्ली जा रहा था। तभी रात करीब 11:30 बजे हाईवे पर सिकंदरपुर पुल के पास खड़े कंटेनर में बस जा घुसी। दुर्घटना होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 13 घायलों को नगला दिलू स्थित सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां कुछ देर चले प्राथमिक उपचार के बाद यात्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं हल्की-फुल्की चोटें होने के कारण कानपुर के सैयद नगर निवासी हिना पुत्री संतोष एवं कानपुर के दादा नगर निवासी मनीषा पत्नी मिट्ठू लाल के अलावा कुछ अन्य लोगों ने प्राइवेट चिकित्सालय में उपचार कराया।
सौ शैया अस्पताल में भर्ती हुए घायल
1. बिहार जिला बेतिया निवासी फिरोज शाह पुत्र नत्थू (40)
2. उन्नाव के शंकर खेड़ा निवासी शिवकुमारी पत्नी देवराज (50)
3. नोएडा सेक्टर 63 निवासी वर्षीय सुमन देवी पत्नी राजपाल सिंह
4. जिला उन्नाव के गांव भतावा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र पुत्तीलाल (28)
5. रायबरेली के मधुकरपुर निवासी शिव कुमार पुत्र सरजू (40)
6. कानपुर के भारतपुर निवासी छद्दो पुत्र सदई (50)
7. कानपुर के सैयद नगर निवासी विलास पुत्र राजेश (50)
8. जिला फतेहपुर थाना बिंदकी के गांव सहरपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र छेदालाल (35)
9. कानपुर के सैयद नगर निवासी दुर्गेश पुत्र संतोष (21)
10. लालगंज बैसवाड़ा के गांव रानीपुर निवासी सुखदेव पुत्र काली प्रसाद (38)
11. कानपुर के वरनाऊ निवासी पवन कुमार पुत्र नंदलाल (35)
12. कानपुर मिथनू के काशीगमा निवासी शिवनाथ यादव पुत्र अशोक कुमार (36)
13. बुलंदशहर थाना डिवाई के बुडानपुर कला निवासी 38 वर्षीय कौशलेंद्र पुत्र ब्रह्मदेव
ये भी पढ़ें - इटावा : सांसद की सजा पर रोक के फैसले से भाजपाई खुश, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर रहे खुशी का इजहार
