प्रयागराज, अयोध्या, बेंगलुरु व दिल्ली में बनेगा प्रदेश का नया अतिथि गृह: सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली में प्रदेश का नया अतिथि गृह बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अतिथि गृहों में बेहतर व्यवस्था के लिए फील्ड विशेषज्ञों की सेवा ली जाए। आउटसोर्स कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए। मुख्यमंत्री सोमवार को सरकारी आवास पर राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि गृहों के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित की जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी भवन और यूपी सदन के साथ-साथ द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथि गृह ‘इंद्रप्रस्थ’ की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथि गृह की बड़ी आवश्कयता है। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 148 में इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। इसका उपयोग किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित निर्माणाधीन ‘गोमती’ अति विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

विधायक निवासों व अतिथि गृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथि गृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन व रूम सर्विस तक में सुखद अनुभव हो।

नए वाहन भी क्रय किए जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी व फायर सेफ्टी सहित भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध होने चहिए। मुख्यमंत्री ने हर विधायक निवास में मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्यपालों, न्यायमूर्तियों, विदेशी अतिथियों व अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों के प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत सत्कार के प्रबंध करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यकता के अनुसार नए वाहन भी क्रय किए जाएं, साथ ही नियमित अंतराल पर वाहन चालकों का मेडिकल चेकअप भी कराया जाए।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: गंगा एक्सप्रेस वे की मिट्टी सैंपलिंग से बन गया खतरा, खोदाई से गांवों में बने हैं गहर गड्ढे

संबंधित समाचार